Live Hindustan | 04-Mar-2023 20:35
कश्मीरी पंडितों ने 'मजबूरी' में खत्म की हड़ताल, बोले- हमारा वेतन रोकापिछले साल मई में, आतंकवादियों द्वारा अपने सहयोगियों राहुल भट और रजनी बाला की हत्या के बाद कई लोग केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर प्रभाग से जम्मू चले गए थे। भट की उनके कार्यालय के हत्या कर दी गई थी।
पिछले साल मई में, आतंकवादियों द्वारा अपने सहयोगियों राहुल भट और रजनी बाला की हत्या के बाद कई लोग केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर प्रभाग से जम्मू चले गए थे। भट की उनके कार्यालय के हत्या कर दी गई थी। This is Why Kashmiri Pandit staff suspend agitation of 310 days for relocation from Valley - India Hindi News - Hindustan