Live Hindustan | 28-Mar-2023 15:05
योगी पर भरोसा, अतीक की मौत से कम मंजूर नहीं; बोला उमेश पाल का परिवारउमेश पाल की मां शांति देवी ने अदालत के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अतीक को फांसी की सजा होनी चाहिए। इस फैसले पर अदालत के बाहर जूते लेकर खड़े दिखे वकीलों ने भी खुशी जताई है।
उमेश पाल की मां शांति देवी ने अदालत के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अतीक को फांसी की सजा होनी चाहिए। इस फैसले पर अदालत के बाहर जूते लेकर खड़े दिखे वकीलों ने भी खुशी जताई है। atiq ahmad punishment umesh pal mother and wife demand death sentence - India Hindi News - Hindustan