Live Hindustan | 05-Mar-2023 12:15
प्रेजिडेंट बना तो FBI, शिक्षा विभाग पर ताला, ऐसा क्यों बोले रामास्वामीरामास्वामी ने कहा कि अगर वो अमेरिका के प्रेजिडेंट बनते हैं तो उन सभी अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा देंगे जो चीन के साथ व्यापार कर रही हैं। साथ ही शिक्षा विभाग और एफबीआई पर ताला लगा देंगे।
रामास्वामी ने कहा कि अगर वो अमेरिका के प्रेजिडेंट बनते हैं तो उन सभी अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा देंगे जो चीन के साथ व्यापार कर रही हैं। साथ ही शिक्षा विभाग और एफबीआई पर ताला लगा देंगे। vivek ramaswamy says if elected us president will dismantle Education Department along with FBI - International news in Hindi - Hindustan