Live Hindustan | 22-Mar-2023 15:00
PM मोदी ने लॉन्च किया खास मोबाइल ऐप, एक कॉल से बचेगा लाखों का नुकसानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Call Before You Dig नाम की खास ऐप लॉन्च की है। इस ऐप की मदद से तय किया जाएगा कि किसी एक विभाग की ओर से खुदाई का काम करते वक्त दूसरे विभाग के मौजूदा ढांचे को नुकसान ना हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Call Before You Dig नाम की खास ऐप लॉन्च की है। इस ऐप की मदद से तय किया जाएगा कि किसी एक विभाग की ओर से खुदाई का काम करते वक्त दूसरे विभाग के मौजूदा ढांचे को नुकसान ना हो। pm narendra modi launches call before u dig app to ensure no more cut cables and pipes while digging - Tech news hindi - Hindustan