Jagran | 27-Mar-2023 23:40
IPL 2023: स्विंग का उस्ताद हुआ Rajasthan Royals के खेमे में शामिल, चोटिल Prasidh Krishna को किया रिप्लेस
Sandeep Sharma Prasidh Krishna IPL 2023 राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की रिप्लेसमेंट के तौर पर संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया है। संदीप के पास आईपीएल में गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और वह इस लीग में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।