Jagran | 27-Mar-2023 22:00
दो ड्रिंक के बाद क्या हो जाता था Virat Kohli का हाल, डांस फ्लोर पर मचता था धमाल; Anushka के सामने खुल गया राज
Virat Kohli Anushka Drinking Days भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी जिंदगी से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। कोहली ने बताया है कि वह पुराने दिनों में दो ड्रिंक के बाद डांस फ्लोर पर छा जाते थे।