Jagran | 22-Mar-2023 17:00
ICC Men Test Batting Ranking: विलियमसन ने टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया दूसरा स्थान, अश्विन नंबर वन गेंदबाज
ताजा जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में विलियमसन को कुल 51 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। अब विलयमसन का कुल 883 अंक हो गया है। वह लाबुशेन से मजह 32 अंक पीछे हैं। लाबुशेन के कुल 915 हैं।