Jagran | 24-Mar-2023 07:05
Ball Tampering Scandal: क्रिकेट इतिहास का काला दिन, स्मिथ-वॉर्नर ने आज ही किया था जेंटलमैन गेम को शर्मसार
Ball Tampering Scandal Warner Smith 2018 साल 2018 में आज ही के दिन बेनक्रॉफ्ट संग मिलकर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने बॉल टेंपरिंग की घटिया साजिश को रचा था। जिसके चलते वॉर्नर-स्मिथ पर एक साल का बैन लगा था।