Jagran | 07-Feb-2023 12:55
Ind vs SA Mohammed Shami : 'यहीं भूख मिटाओगे या कुछ विकेट के लिए भी बचाकर रखोगे', शमी को जब पूर्व कोच ने डांटा
श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा कि भारत ने 2018 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। वहां भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जिसमें भारत 2-1 से हार गया था। उस वक्त टीम के कप्तान कोहली थे और मुख्य कोच रवि शास्त्री थे।