Jagran | 22-Mar-2023 14:05
आखिरी क्यों सिडनी में नहीं लिया David Warner ने संन्यास, वाइफ कैंडिस ने बताया क्या है कंगारू बल्लेबाज की चाहत
David Warner Retirement वॉर्नर की वाइफ कैंडिस का कहना है कि कंगारू ओपनर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का अभी कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि वॉर्नर एशेज सीरीज में अपना दमखम दिखाना चाहते हैं और टीम की जीत में योगदान देने चाहते हैं।