Live Hindustan | 22-Mar-2023 17:45
SBI के 46 करोड़ ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अकाउंट से कट रहे इतने पैसेअगर आप एसबीआई ग्राहक हैं और बड़े पैमाने पर बैंक की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं तो साल में एक बार आपके सेविग्ंस बैंक खाते से कुछ कटौती होगी। ये कटौती 147.5 रु, 206.5 रु या 295 रुपये की हो सकती है।
अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं और बड़े पैमाने पर बैंक की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं तो साल में एक बार आपके सेविग्ंस बैंक खाते से कुछ कटौती होगी। ये कटौती 147.5 रु, 206.5 रु या 295 रुपये की हो सकती है। SBI 46 crore customers big news deducted 206 rupees from account why - Business News India - Hindustan