Live Hindustan | 19-Mar-2023 15:00
जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत: ब्राह्मणों ने दिया एकजुटता का संदेश राजस्थान के बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कोई विधर्मी सनातनी बेटी के साथ अत्याचार, अनाचार करे तो ब्राह्मण समाज एकजुट होकर मैदान में आए। धर्म की रक्षा, भारत की रक्षा के लिए परशुराम की संतान आगे आए।
राजस्थान के बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कोई विधर्मी सनातनी बेटी के साथ अत्याचार, अनाचार करे तो ब्राह्मण समाज एकजुट होकर मैदान में आए। धर्म की रक्षा, भारत की रक्षा के लिए परशुराम की संतान आगे आए। BJP MP CP Joshi exhorted to remain united against Love Jihad in Brahmin Mahapanchayat held in Jaipur - Hindustan