Jagran | 27-Mar-2023 22:00
गांवों में सुस्त ''डिजिटल इंडिया'', धरातल से दूर ई-पंचायतें; सिर्फ 80742 में ही इंटरनेट कनेक्टिविटी
मोदी सरकार गांवों के विकास और ग्रामीणों को सुविधाएं दिलाने के लिए ई-पंचायत की अवधारणा के साथ काम कर रही है लेकिन इन प्रयासों के उम्मीद के मुताबिक परिणाम अभी तक सामने नहीं आ सके हैं। सिर्फ 80742 ग्राम पंचायतों में अभी तक इंटरनेट सेवा उपलब्ध है।