Jagran | 07-Feb-2023 20:55
JEE मेन के पहले सत्र में 20 छात्रों को परफेक्ट 100 परसेंटाइल, NTA ने अब तक सबसे कम वक्त में जारी किया रिजल्ट
शत-प्रतिशत स्कोर हासिल करने वाले 20 छात्रों में 12 सामान्य वर्ग है जबकि चार ओबीसी व एक-एक ईडब्लूएस और एससी वर्ग के है। देश के 270 और विदेश के 17 शहरों के 574 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी।