Jagran | 07-Feb-2023 02:05
Five Major Earthqaukes In India: भारत में आए 5 सबसे भयानक भूकंप, जिसने मचाई थी जबरदस्त तबाही
तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी कई ऐसे भयानक भूकंप आ चुके हैं जिसमें हजारों लोगों की जानें चली गई थी। आइए जानते है भारत में आए 5 सबसे भयानक भूकंप के बारे में।