Jagran | 08-Feb-2023 01:20
IAF का C-17 विमान 45 सदस्यीय मेडिकल टीम के साथ तुर्किये रवाना, 30 बेड वाला आर्मी फील्ड हॅास्पिटल भी भेजा गया
मंगलवार के दिन पहला सी-17 तुर्किये पहुंचा। वहीं सीरिया में फंसे लोगों की मदद के लिए भारत ने भारतीय वायु सेना विमान C-130 के जरिए चिकित्सा आपूर्ति भेजा है। 6 टन आपातकालीन राहत सहायता लेकर भारतीय वायु सेना का एक विमान सीरिया के लिए रवाना हो चुका है।