Jagran | 28-Mar-2023 17:25
Warranty और Guarantee के मामले में अगर आपको भी है उलझन, तो समझ लें दोनों में क्या है बड़ा अंतर
वैरेंटी एक प्रकार का लिखित दस्तावेज होता है। जब भी आप कोई सामान खरीदते हैं या फिर कोई सर्विस लेते हैं तो मैनुफेक्चरर की ओर से आपको एक वारंटी कार्ड दिया जाता है। वहीं गांरटी में जरूरी नहीं है कि आपको लिखित में कोई आश्वासन मिले।