Jagran | 20-Feb-2022 18:00
कनाडा में जब्ती आदेश के खिलाफ अपील कर सकेगी एयर इंडिया, देवास मामले में विमानन कंपनी ने अपीलीय अदालत की मंजूरी हासिल की
न्यायाधीश क्रिस्टीन बाडुइन ने 11 फरवरी के एक फैसले में एयर इंडिया की इस अपील पर सहमति जताई कि अदालत को मारीशस स्थित तीन निवेशकों और जर्मनी की डायचे टेलीकाम के दावे पर फिर से विचार करना चाहिए कि एयरलाइन भारत सरकार की है। इसलिए उससे वसूली की जानी चाहिए।