Live Hindustan | 17-Mar-2023 09:45
गुजरात के ठग ने खुद को बताया PMO का अधिकारी,कश्मीर में मिली Z+ सुरक्षाअपने ट्विटर बायो में उसने अपनी शैक्षणिक याग्यता का भी उन्होंने जिक्र किया है। इसमें उसने वर्जीनिया स्थित कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से पीएचडी, IIM त्रिची से एमबीए, कंप्यूटरज साइंस में एमटेक का जिक्र किया।
अपने ट्विटर बायो में उसने अपनी शैक्षणिक याग्यता का भी उन्होंने जिक्र किया है। इसमें उसने वर्जीनिया स्थित कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से पीएचडी, IIM त्रिची से एमबीए, कंप्यूटरज साइंस में एमटेक का जिक्र किया। Thug from Gujarat told himself PMO officer got Z plus security in Kashmir - India Hindi News - Hindustan