Live Hindustan | 27-Feb-2023 21:30
भारत के हर बड़े शहर में कश्मीर के नाम पर एक गली होना जरूरीः सद्गुरु
ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉन्क्लेव में सद्गुरु ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि भारत के हर बड़े शहर में कश्मीर के नाम एक गली होनी चाहिए। Sadhguru says Every Major City In India Must Have A Street at Global Kashmiri Pandit Conclave - India Hindi News - Hindustan