Live Hindustan | 24-Mar-2023 07:40
नीतीश को ललकारा, राजे को संभाला, 4 राज्यों में नए कप्तान; BJP का प्लानमाना जा रहा है कि राजस्थान और दिल्ली में भाजपा का सबसे खास ध्यान गुटबाजी पर रहा। वहीं, बिहार में पार्टी ने उस जाति से ही एक चेहरा खड़ा किया है, जो पारंपरिक रूप से नीतीश कुमार के लिए मतदान करता था।
माना जा रहा है कि राजस्थान और दिल्ली में भाजपा का सबसे खास ध्यान गुटबाजी पर रहा। वहीं, बिहार में पार्टी ने उस जाति से ही एक चेहरा खड़ा किया है, जो पारंपरिक रूप से नीतीश कुमार के लिए मतदान करता था। nitish kumar in bihar vasundhara raje samrat choudhary bjp new state chiefs loksabha election - India Hindi News - Hindustan