Inkhabar | 21-Jan-2021 16:50
Pune Serum Institute Lab Fire : पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की लैब में लगी आग, कोविड 19 के लाखों डोज हैं स्टोर
Pune Serum Institute Lab Fire : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लैब की चौथी औप पांचवी मंजिल पर भीषण आग लग गई है. इस लैब में कोरोना की वैक्सीन के साथ-साथ BCG का टीका बन कर तैयार किया जाता है. हालांकि,अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई पुष्टी नहीं की गई है.