Inkhabar | 23-Jan-2021 13:40
Kisan Andolan Update: सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध, 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में 4 किसान नेताओं को मारने वाले था गोली, साजिश में लिया राई SHO का नाम
Kisan Andolan Update: शुक्रवार की रात सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. जिसने यह कबूल किया है कि वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में हंगामा करने वाला था और चार किसान नेताओं को गोली मारने वाला था.