Inkhabar | 19-Jan-2021 17:10
Challan For Not Wearing Rear Seat Belt: रियर सीट बेल्ट ना लगाने पर अब देना पड़ेगा 1000 रुपये का जुर्माना, दिल्ली में नया ट्रफिक रूल लागू
Challan For Not Wearing Rear Seat Belt: अब कार में पीछे बैठने वाले पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगानी होगी. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो, आपको 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. फिलहाल यह नियम दिल्ली में लागू किए गए हैं.