Inkhabar | 15-Jan-2021 14:40
Army day 2021 : सेना दिवस पर आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने दी चीन को चेतावनी, कहा – हमारे सब्र का इम्तिहान लेने की गलती कोई ना करे
Army day 2021 : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नारवणे का एक बयान जारी हुआ है. जिसमें वो चीन को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए नजर आए. उन्होंने इस बार साफ कह दिया है कि किसी को भी भारत के सब्र का इम्तिहान लेनी की गलती नहीं करनी चाहिए.