Aajtak | 25-Feb-2023 20:30
साहित्य आजतक में बोले लेखक रविकांत- रामचरितमानस साहित्यिक ग्रंथ, धार्मिक ग्रंथ नहीं
साहित्य आजतक का मंच कोलकाता के बाद शुक्रवार को लखनऊ आ पहुंचा. शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन 'मौजूदा दौर में दलित विमर्ष' में लेखक जयप्रकाश कर्दम, लेखक और प्रो रविकांत, लेखक और प्रो विवेक कुमार शामिल हुए. जातिवाद खत्म कैसे होगा इस पर प्रो. कर्दम ने कहा कि समाज धर्म से संचालित होता है. देश के नागरिकों को संविधान के प्रति ईमानदार और जागरूक होना चाहिए. संविधान को समझने के लिए पाठयक्रम म