Aajtak | 28-May-2022 16:20
UP की लड़की ने बनाई देश की पहली उड़ने वाली टैक्सी, NASA में भी कर चुकी है काम
यूपी के मुरादाबाद (UP Moradabad) की रहने वाली इंजीनियर श्रेया रस्तोगी ने देश की पहली उड़ने वाली टैक्सी (First flying taxi) तैयार की है. इसका मॉडल भारत ड्रोन महोत्सव में पेश किया गया. श्रेया का कहना है कि वे एक ऐसे छोटे मॉडल पर काम कर रही हैं, जिसे उड़ाना बेहद आसान होगा. इसे घर की छत से उड़ाकर लैंड किया जा सकेगा. इसकी रेंज 200 किलोमीटर होगी.