Aajtak | 26-Mar-2023 18:20
पंजाब: अमृतपाल के गनमैन को शरण देने के मामले में बलवंत सिंह गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने रविवार को अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को शरण देने के मामले में बलवंत सिंह नाम के शख्स को खन्ना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बलवंत सिंह गांव कुल्ही का रहने वाला है.