Aajtak | 28-Mar-2023 22:35
'अकाली दल ने अमृतपाल केस में अरेस्ट 46 आरोपियों को छुड़ाया', शिअद का बड़ा दावा
अमृतपाल मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने बड़ा दावा किया है. शिअद का कहना है कि इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 46 को उन्होंने कानूनी लड़कर रिहा करवाया है. शिअद ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.