• Aajtak | 28-Mar-2023 19:45

    '1984 के दंगों के बाद कांग्रेस के तूफान में हम मिट गए, लेकिन...'- BJP ऑफिस से पीएम मोदी

    भाजपा मुख्यालय के विस्तार का लोकार्पण हुआ. इसके लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हम तो वो दल हैं जिसने इमरजेंसी के दौरान अपने ही दल की आहुति दी. इस दौरान पीएम ने कहा हम वो दल हैं जिसने दो लोकसभा सीटों के साथ सफर की शुरुआत की और आज (2019 के लोकसभा चुनाव में) हम 303 सीटों वाला दल हैं. 

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds