Aajtak | 28-May-2022 15:30
'मैं शादियों में नहीं गाती', एक्ट्रेस के इतना कहते ही आतंकियों ने मारी गोली
Jammu kashmir TV Actress Amreen Bhatt Killed: टीवी एक्ट्रेस और टिक टॉक कलाकार अमरीन भट्ट अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली थीं. बुरी तरह दुख में डूबे बुजुर्ग पिता ने कहा कि अमरीन उनकी बेटी नहीं, बल्कि बेटा थीं. क्योंकि वही घर चलाती थीं.