Aajtak | 17-Mar-2023 18:00
'मेड ने मेरा 3 साल तक शोषण किया, पीटने के तरीके खोजती थी', रैपर सृष्टि की आपबीती
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रैपर सृष्टि तावड़े ने अपनी जिंदगी के निजी संघर्ष के बारे में बताया है. कैसे बचपन में उन्हें उनकी मेड द्वारा मारा गया था, आखिर क्यों पहले कोई उनका दोस्त नहीं था, सृष्टि ने सबकुछ खुलकर बताया है.