Aajtak | 28-Mar-2023 12:20
PMO अधिकारी बनकर घूमने वाले ठग किरण पटेल की पत्नी गिरफ्तार
मालिनी और किरण पटेल के खिलाफ अहमदाबाद में पॉश इलाके में बंगला हड़पने का आरोप लगा है. इससे पहले पुलिस ने किरण पटेल को गिरफ्तार किया था. किरण पटेल ने खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर बताया था. किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था.