Aajtak | 07-Feb-2023 18:35
'...बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे', राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा का पलटवार
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाया है. देश की आदिवासी, योग्य राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण था. लेकिन आज उन्होंने जिस बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप लगाया, यह सब गलत है. भाजपा नेता ने आगे कहा, राहुल गांधी हम आपसे उम्मीद करते थे आप तथ्यों पर बोलेंगे. लेकिन आपने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.