Aajtak | 07-Feb-2023 20:50
शेयर मार्केट में 'मंगल', अदाणी से संकट के बादल छंटने शुरू?: दिन भर, 7 फरवरी
अदाणी ग्रुप ने तय वक़्त से पहले लोन चुकाने का फैसला क्यों किया और मार्केट में हरे निशान में लौटते ग्रुप के शेयर क्या इशारा करते हैं? एलसी विक्टोरिया गौरी को मद्रास हाई कोर्ट का जज बनाने पर क्या विवाद है और सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दख़ल देने से क्यों इंकार कर दिया? भयंकर भूकंप के बाद तुर्किये में हालात कैसे हैं और ChatGPT के जवाब में गूगल क्या लेकर आया है, सुनिए आज के 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.