Aajtak | 28-May-2022 15:50
'आज शनिवार है और महाराष्ट्र से शनि को जाना चाहिए', सांसद नवनीत राणा ने फिर किया हमला
अमरावती सांसद नवनीत राणा आज फिर से अमरावती में हैं. यहां वो एक बार फिर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इससे पहले अपने एक सियासी बयान से उन्होंने राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है.