Aajtak | 28-May-2022 16:45
'यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा कानूनन सही नहीं': प्रकाश आंबेडकर ने किया दावा
अलगाववादी नेता यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में दोषी पाते हुए दो केसों में उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही यासीन मलिक पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. यासीन मलिक को UAPA की धारा 18, 19, 20, 38 और 39 के तहत दोषी पाया गया.