Aajtak | 28-Apr-2023 17:05
पुंछ हमले में स्टील कोटेड गोलियों और आईईडी का हुआ इस्तेमाल- डीजीपी
डीजीपी दिलबाग सिंह ने पुंछ हमले को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं. उन्होंने कहा कि सक्रिय स्थानीय सहयोग से यह अटैक किया गया. सेना के वाहन को उड़ाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया. आतंकियों को हथियारों और कैश की सप्लाई ड्रोन हथियारों के जरिये की गई थी. 12 संदिग्धों को गिरफ्तार कर 200 से ज्यादा सवाल पूछे गए हैं.