Aajtak | 22-Mar-2023 22:30
4 लाख 50 हजार रुपये खर्च कर शख्स ने खरीदा कार का नंबर, वजह कर देगी हैरान
शौक बड़ी चीज है, हरियाणा के कैथल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां एक शख्स ने 4 लाख 50 हजार रुपये खर्च कर अपनी कार ने लिए नंबर खरीदा. कार मालिक संदीप ने बताया कि उसकी बोली में तीन लोग शामिल हुए थे. लास्ट बोली मैंने लगाई थी, जिससे आगे कोई नहीं बढ़ पाया और नंबर मुझे मिल गया.