Aajtak | 07-Feb-2023 19:25
रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम का झांसा, 1 ओटीपी और खाता साफ... महिला ठग गिरफ्तार
सूर्या उर्फ जेनिफर की नौकरी नहीं रही और वह एक फर्जी कॉल सेंटर में शामिल हो गई. ये कॉल सेंटर लोन के नाम पर पहले भी घोटाले कर चुका था. शामिल होने के चार महीने के भीतर वह 50 प्रतिशत की भागीदार बन गई. वह एसबीआई और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से संबंधित फ़िशिंग लिंक भेजने लगी. एक साल में ही उसने 25 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली.