• Aajtak | 07-Feb-2023 21:20

    वर्जिनिटी टेस्ट को दिल्ली HC ने बताया असंवैधानिक, 1992 के केस में सुनाया अहम फैसला

    दिल्ली हाई कोर्ट का कहना है कि केरल में 1992 में सिस्टर अभया की हत्या के लिए आरोपी सिस्टर सेफी पर किया गया वर्जिनिटी टेस्ट असंवैधानिक था. इस कदम के लिए सिस्टर सेफी CBI से मुआवजा लेने की हकदार हैं. कोर्ट ने कहा, न्यायिक या पुलिस हिरासत में महिला बंदी या आरोपी की जांच के तहत किया गया वर्जिनिटी टेस्ट असंवैधानिक है.

Redirecting to the full story in:

00:10 seconds