Aajtak | 27-Mar-2023 18:50
मंत्री का बेटा बने मंत्री, बिहार का बेटा मजदूर- जन सुराज यात्रा में बोले प्रशांत किशोर
जन सुराज यात्रा के तहत चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सोमवार को सारण में थाे. यहां के अमनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया, प्रशांत किशोर ने कहा कि 'मंत्री का बेटा मंत्री बनता है, एमएलए का बेटा एमएलए बन जाता है, लेकिन बिहार का बेटा गुजरात में मजदूर बनता है.'