Aajtak | 28-May-2022 12:00
IIIT प्रयागराज के 5 पांच छात्रों ने को मिला एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज
IIIT Prayagraj Placement 2022: यह पैकेज फेसबुक, एप्पल अमेज़न, नेटफ्लिक्स व गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के तरफ से मिले हैं. बीटेक और एमटेक के छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. इनमें सबसे ज्यादा बीटेक के प्रकाश गुप्ता को गूगल ने एक करोड़ 40 लाख का सबसे ज्यादा पैकेज दिया है.