Aajtak | 21-May-2023 13:05
तमिलनाडु के तट पर पकड़ी गई व्हेल की उल्टी, 32 करोड़ बताई जा रही कीमत
तमिलनाडु के में एम्बरग्रीस (व्हेल की उल्टी) की तस्करी करने वाले 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं. तस्करों के पास से 18.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस भी जब्त किया गया है. बता दें, इसका सबसे ज्यादा उपयोग इत्र बनाने में किया जाता है.