Live Hindustan | 26-Mar-2023 11:00
वर्ल्ड कप 2023 तक बेहद व्यस्त है टीम इंडिया का शेड्यूल, यहां देखेंरिपोर्ट की मानें तो आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल के तुरंत बाद बीसीसीआई श्रीलंका या अफगानिस्तान के साथ तीन मैच की घरेलू सीरीज आयोजित करने की तैयारी में है। भारत को वेस्टइंडीज का भी दौरा करना है।
रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल के तुरंत बाद बीसीसीआई श्रीलंका या अफगानिस्तान के साथ तीन मैच की घरेलू सीरीज आयोजित करने की तैयारी में है। भारत को वेस्टइंडीज का भी दौरा करना है। Team India schedule is very busy till World Cup 2023 important information revealed - Hindustan