Live Hindustan | 26-Mar-2023 06:25
मिलर पर भारी पड़ी पॉवेल की आतिशी पारी, WI ने पहले T20 में SA को हरायासाउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20 में मेहमानों ने धमाकेदार जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेहमानों की जीत के हीरो कप्तान रोवमैन पॉवेल रहे।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20 में मेहमानों ने धमाकेदार जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेहमानों की जीत के हीरो कप्तान रोवमैन पॉवेल रहे। South Africa vs West Indies Highlights 1st T20I Rovman Powell fiery innings overshadowed David Miller WI beat SA in rain interrupted match - Hindustan