Live Hindustan | 27-Mar-2023 18:00
AFG के खिलाफ फजीहत कराने बाद टी20-ODI में होगी कप्तान बाबर की वापसीपाकिस्तान को 14 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल और फिर इतने ही मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। ऐसे में कप्तान बाबर आजम की टीम में वापसी होने वाली है।
पाकिस्तान को 14 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल और फिर इतने ही मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। ऐसे में कप्तान बाबर आजम की टीम में वापसी होने वाली है। Captain Babar Azam to return to T20-ODI squad after Pakistan lost t20 series against Afghanistan - Hindustan