Live Hindustan | 24-May-2023 18:55
पुरानी कार खरीदने के मामले में लोगों ने इन 3 मॉडलों को हिट कियाभारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-3 पुरानी कारों में मारुति, हुंडई और रेनो के एक-एक मॉडल शामिल हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें रेनो की क्विड भी शामिल है। आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं।
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-3 पुरानी कारों में मारुति, हुंडई और रेनो के एक-एक मॉडल शामिल हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें रेनो की क्विड भी शामिल है। आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं। Hyundai Creta Maruti Baleno and Renault Kwid are best selling used cars in India know its details here - Hindustan