एलडीएफ-माकपा ने युवा उम्मीदवार के तौर पर सी पी प्रमोद को उतारा है मगर मुख्य मुकाबला तो श्रीधरन और शफी के बीच ही नजर आ रहा है। इसीलिए चर्चा गर्म है कि माकपा के कमजोर उम्मीदवार को देखते हुए भाजपा विरोधी मत शफी के पक्ष में गोलबंद हो सकते हैं।
बड़ा बयान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के पक्ष में मजबूत लहर होने का किया दावा। कहा- पहले चरण के मतदान के बाद सिर्फ भाजपा ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। बरमूडा पहनने वाले बयान का किया बचाव? कहा जनता के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा।
तमलुक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरेकृष्ण बेरा की थाने के सामने पिटाई अस्पताल में भर्ती। बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद तृणमूल समझ गई है वह हारने वाली है इसलिए राज्य के विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा जा रहा है।
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह व पार्टी नेता शिशिर बाजोरिया ने मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय जाकर इस बाबत ज्ञापन सौंपा। मीडिया से बातचीत में अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती हैं वह बेहद खराब है इसलिए उनके भाषणों पर रोक लगाई जानी चाहिए।
ममता बनर्जी को अगर बार-बार अपना चोटिल पैर दिखाना है तो छोटू साड़ी पहनें। इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी। जानी-मानी फैशन डिजाइनर बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और अब आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने खास बातचीत में मुख्यमंत्री पर इसी तरह हमला बोला।
HPJagranSpecial: Find Latest HPJagranSpecial News in Hindi,HPJagranSpecial Videos, HPJagranSpecial Photos from India and around the World by Jagran.com