अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने का लेकर उठे विवाद के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि सिर्फ स्टेडियम का नाम बदला गया है जबकि पूरे खेल परिसर का नाम सरदार पटेल पर ही रहेगा।
भारत में अमीरों के क्लब में नए अरबपति शामिल होंगे। भारत में 920 अमीरों के साथ ऐसे लोग सबसे ज्यादा मुंबई में होंगे। ऐसे 375 धनकुबेरों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर होगी। यूएचएनडब्ल्यूआइ में सबसे अधिक 39 फीसद की वृद्धि एशिया में होगी।
एक मार्च से मुफ्त टीकाकरण अभियान में वरिष्ठ नागरिकों यानी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही 45 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोग भी टीकाकरण करा सकेंगे जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।
बजट में देशभर में 15 हजार से ज्यादा आदर्श स्कूलों को बनाने की घोषणा के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। मंत्रालय इसे लेकर एक नई योजना भी लाने की तैयारी में है जिसके तहत इन स्कूलों को विकसित किया जाएगा।
गुना निवासी नाबालिग की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उनके अधिवक्ता रजनीश शर्मा ने तर्क दिया कि 12 साल की नाबालिग दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो गई। वह न बच्चे को जन्म देने की स्थिति में है न मानसिक रूप से तैयार है।
डीजीसीआइ सुरक्षा और प्रभाव में खरी उतरने के बाद तीन जनवरी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड को कोरोना के खिलाफ इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के खिलाफ इन्हीं दोनों वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पूर्व दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी (Bhim Sain Bassi) को पुडुचेरी के उपराज्यपाल (Lt Governor of Puducherry) की जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि सरकार इस मसले पर काफी एहतियात के साथ कदम उठाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पिंजरे में बंद तोता कहा। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को हल किया जा सकता है अगर उन्हें उनके साथ बात करने की स्वतंत्रता दी जाए।
यूपी के आगरा से मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में नर्सिग की परीक्षा देने आई महिला कुसमा को एक ही समय में दो परीक्षाओं से गुजरना पड़ा। हुआ यूं कि कुसमा गत 18 फरवरी को जब परीक्षा दे रहीं थी तभी उन्हें प्रसव वेदना शुरू हो गई।
बीएल गौड़ की पुस्तक गीत लोक का लोकार्पण भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया। इस दौरान प्रख्यात लेखक सुधांशु शुक्ला और साहित्य जगत की सम्मानित हस्तियां भी मौजूद रहीं। वहीं लेखक सुधांशु शुक्ला ने गीत लोक पुस्तक की समीक्षा की।
भारत फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में तीनों पक्षों ने पिछले वर्ष सितंबर में आयोजित विदेश सचिव स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता के परिणामों की प्रगति की समीक्षा की।
फेसबुक ने बताया कि वह वर्ष 2018 से न्यूज इंडस्ट्री में 60 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुका है। भुगतान को लेकर फ्रांस और जर्मनी के समाचार प्रकाशकों के साथ बातचीत चल रही है। इसके अलावा कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए विवाद को लेकर भी जानकारी दी है।
कोरोना वायरस में आए सात हजार से ज्यादा बदलावों का रिकॉर्ड तैयार किया गया है लेकिन यह नए स्वरूप से संबंधित नहीं है। कुछ राज्यों में कोरोना के संबंध में उचित तौर तरीका नहीं अपनाने के कारण शायद मामले बढ़ रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दाखिल एक जनहित याचिका में किसानों के हित संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर किसान आयोग गठित करने की मांग की गई है। इस याचिका में केंद्र सरकार के साथ सभी राज्यों को पक्षकार बनाया गया है।
जी--20 में भारत ही ऐसा देश है जिसने जलवायु परिवर्तन के अपने लक्ष्यों को पूरा किया है। लक्ष्यों को ही पूरा नहीं किया बल्कि पेरिस समझौते से आगे जाकर काम किया। भारत सौर ऊर्जा के मामले में सबसे ज्यादा तेजी से ब़़ढने वाला देश है।
भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया है कि कोविड के चलते कम दूरी की ट्रेनों में लोग न चढें। इस किराया वृद्धि से ट्रेन से 30-40 किमी की दूरी तय रेल यात्री ट्रेन से तय करने वालों पर मार पड़ेगी।
लद्दाख से चीन द्वारा सेना को हटाए जाने के बाद सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि लद्दाख गतिरोध के दौरान पाकिस्तान और चीन के बीच किसी भी तरह की मिलीभगत के संकेत नहीं मिले थे।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों के मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य में 6218 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा केस (4034) केरल में मिले हैं। देशभर में 13 हजार नए मामले मिले और कुल संक्रमित 1.10 करोड़ हैं।
रिसर्च के अनुसार ज्यादातर प्रतिभागी शिशुओं के रक्त में एंटीबॉडी की मौजूदगी पाई गई। शोधकर्ताओं ने कहा कि इनमें से किसी नवजात के कोरोना संक्रमित होने का कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिला। ये सभी शिशु जन्म के समय निगेटिव पाए गए थे।
मंत्रालय ने कहा ये कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की चेन को तोड़ने के लिए कदम उठाने के वास्ते राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। केंद्र के दलों को महाराष्ट्र केरल छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश गुजरात पंजाब कर्नाटक तमिलनाडु बंगाल और जम्मू-कश्मीर भेजा गया है।
किसान अपनी जैविक उपज को ब्रांडनेम से बेच सकता है। इसके लिए विभाग उन्हें आनलाइन बाजार की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। जैविक उपज का कोई अधिकृत प्रमाण नहीं होने से किसानों को बाजार में अपेक्षित दाम नहीं मिल पाता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को पहली मार्च से कोविड वैक्सीन सरकारी केंद्रों पर निशुल्क लगाई जाएगी।
ताजा गणना के अनुसार घड़ियालों की संख्या 317 बढ़ी है। इससे पहले 2018 की गणना में अभयारण्य में सर्वाधिक 426 घड़ियाल बढ़े थे। दूसरी अच्छी बात यह रही कि सात साल में चंबल नदी में घड़ियाल लगभग दोगुने हो गए।
राहुल गांधी मछुआरों के साथ करीब ढाई घंटे तक रहे। दस मिनट तक वे समुद्र में भी तैरे। मछुआरों ने उन्हें नाव में ब्रेड के साथ मछली पकाकर खिलाई। नीली टी शर्ट और खाकी पैंट में राहुल नाव से हाथ हिलाकर तट पर मौजूद लोगों का अभिवादन भी करते रहे।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहली बार देववाणी संस्कृत का श्लोक गूंजा। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संस्कृत में शुक्ल यजुर्वेद के शांति पाठ मंत्र के साथ अपने विचारों को शुरू किया। इस मंत्र के माध्यम से जगत के समस्त जीवों वनस्पतियों और प्रकृति में शांति बनी रहे।
फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट को यह समन दिल्ली विधानसभा की समिति ने भेजा था। कमिटी का दावा था कि दंगों में फर्जी खबरों भूमिका था जिस पर उसे फेसबुक से जवाब चाहिए। पिछले साल इसी समय दिल्ली दंगों में कई लोगों की जान चली गई थी।
वेस्टर्न रेलवे ने 20 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट कर बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जल्दी ही इन ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। लेकिन रेलवे ने साफ कि यात्रियों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। इनमें से सबसे खास दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है। दोनों इस पर सहमति जताते दिखाई दे रहे हैं।
Ayushman Bharat Yojana केंद्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अब केंद्रीय सुरक्षाबलों को लाभ देने की तैयारी कर ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय(Home Ministry) ने आज बताया कि देश भर में मई तक आयुष्मान सीएपीएफ(आयुष्मान CAPF) योजना लॉन्च कर दी जाएगी।
गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम दुनिया भर मेें सबसे बड़ा है। इसे रामनाथ कोविंद ने देश के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि कहा कि इस भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तभी पूरी की गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
निर्भया मामले में दोषियों की पैरवी करने वाले वकील एपी सिंह नहीं चाहते हैं कि अमरोह हत्याकांड में शबनम को फांसी की सजा दी जाए। इसके पीछे उनकी अपनी दलील है। वो चाहते हैं के देश के जेल फांसी घर न बनें।
परिवार रूपी सदस्यों के साथ यदि आप रहेंगे तो आपका जीवन सुखद होगा क्योंकि आपको हर पल सुधरने और संभलने का अवसर मिलेगा। भगवान ही नहीं बल्कि किसी के भी साथ रहने से आपके अंदर सुधार आ जाता है।
पिछले माह एक सड़क दुर्घटना में गोवा के केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक बुरी तरह जख्मी हो गए थे लेकिन उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। अब वे स्वस्थ हैं और आराम कर रहे हैं। इस दौरान मिली मदद के लिए उन्होंने सबका धन्यवाद अदा किया।
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में हाई-लेवल मल्टी डिलिप्लिनरी टीम का गठन किया है। ये टीमें राज्यों को कोरोना प्रबंधन में मदद करेंगी।
बेस्ट पार्लियामेंट मेंबर ऑफ इंडिया का अवॉर्ड परवेश वर्मा को दिया गया। बेस्ट इंडिया काउंसलर का अवॉर्ड आदेश गुप्ता को दिया गया। बेस्ट विधायक का अवॉर्ड अजय महावार को दिया गया। इस मौके पर कई लोगों को जिन्होंने देश और समाज के लिए अच्छा कार्य किया को सम्मानित किया गया।
जहां लेखक ने समाज में उन महिलाओं के लिए एक मजबूत संदेश को चित्रित करने की कोशिश की जिन्हें त्याग दिया गया और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यह कहानी रहस्यमयी अवंत की यात्रा के बारे में है जिसे जन्म के ठीक एक महीने बाद माता-पिता ने छोड़ दिया था।
PM Kisan Scheme आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(PM Kisan Samman Nidhi) योजना के दो साल पूरे गए हैं। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की हरसंभव कोशिश कर रही है।
कोरोना संकट के कारण पश्चिम रेलवे को लगभग पांच हजार करोड़ रुपये सालाना का नुकसान हो रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। हालात ऐसे हैं कि कई ट्रेनों की 10 प्रतिशत तक सीटें ही भर पा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के बाद पहली बार किसी विदेश दौरे पर जा रहे हैं। पीएम 26 और 27 मार्च को बंग्लादेश के दौरे पर जा सकते हैं। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी बांग्लादेश जाएंगे।
जन सहभागी पद्धति से राष्ट्रव्यापी जल संरक्षण कर केवल जलापूर्ति की समस्या का ही समाधान नहीं किया जा सकता बल्कि सूखे एवं बाढ़ की पुनरावृत्ति को भी रोका जा सकता है। अब हमें जल संग्रहण जल संरक्षण के परंपरागत तौर तरीकों को ढूंढना चाहिए।
आंकड़ों के विश्लेषण के दौरान पाया गया कि टियर एक क्षेत्रों में मास्क पहनने के नियम का अनुपालन 35 फीसद रहा जबकि टियर दो क्षेत्रों में 29 फीसद। टियर तीन चार वाले क्षेत्रों में यह दर 19 फीसद पर आ गई।
देश में अब तक दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड(Covishield) और कोवैक्सीन(Covaxin) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है। आज विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) देश में एक और कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने पर चर्चा करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपित के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस उआरोपी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को क्रियान्वित करने में सक्षम नहीं है।
बीते तीन सप्ताह की बात करें तो इस बार औसत अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है और जिस तरह से लगातार तापमान बढ़ रहा है फरवरी के आखिरी सप्ताह में औसत तापमान 27 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है।
कार्बी आंगलांग और पश्चिम कार्बी आंगलांग जिलों के आत्मसमर्पण करने वाले 1040 उग्रवादियों का मुख्यधारा में स्वागत करते हुए सोनोवाल ने कहा कि उनकी सरकार असम को उग्रवाद मुक्त राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 13 हजार से अधिक कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 146907 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 10726702 है।
नासा का एक कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में सामान लेकर पहुंचा है। इसका नाम कैथरीन जॉनसन है। इसके जरिए नासा ने अपनी महान गणितज्ञ को सम्मान प्रकट किया है जिसकी बदौलत अमेरिका ने अपना पहला स्पेस मिशन पूरा किया था।
Union Cabinet meet 17 फरवरी के बाद आज सुबह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की जाएगी। इसके एजेंडा के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि चुनाव आयोग की बैठक भी आज ही होनी है।
कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से देशभर में स्कूल और कॉलेज बंद थे। कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। हरियाणा में और तेलंगाना ने भी आज से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।
कर्नाटक सरकार ने घटना की सीआइडी से जांच कराने का दिया आदेश। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताया। स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकबलपुर से विधायक के सुधाकर ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि शव बेहद बुरी हालत में थे